Featured post
ब्रजमण्डल में मेट्रोन के आवे-जाबे की घोषणा ब्रजभाषा में कैसैं होयगी
Metro Map Mathura District Metro (BrajMandal)- भविष्य में मथुरा में मेट्रो आबैगी तौ salutation और in...
Tuesday, 10 September 2019
Saturday, 17 August 2019
स्वर्ग में सुषमा स्वराज और अटलबिहारी जी कौ संवाद
भइया, मैं सुषमा पहिचानौ!जाकूँ बेटी कहत हते ।
याद आयौ!जाके भाषण पै गर्वित होत हते ।।
बूही-बूही, जाकूँ संसद में मंत्री कौ सम्मान दियौ ।
राजनीति के गुरुवर बनकैं देशधर्म कौ ज्ञान दियौ ।।
हाँ-हाँ भईया बूही जो हर दिना मिथक तोड़ती हती ।
जो स्वयं के नाम के पीछैं स्वराज जोडती हती ।।
अच्छा बेटी याद आ गयी तू संसद की सुषमा हती ।
मैं अक्सर सोचौ करतौ कै बेटी हती या मां हती ।।
ऐसौ कहकें अटलबिहारी मुस्काये फिर घबराये ।
इतेक जल्दी भारत छोडॉ, ऐसौ कहकैं झल्लाये ।।
सुषमा बोल उठीं भईया!जो खबर आज सीने में हती ।
बाके बाद नाँय अब कोई रुचि मेरे जीने में हती ।।
बा खबर के इंतजार में आप तड़पते रहे सदा ।
कब ऐसौ दिना आबैगौ बस जेही सोचते रहे सदा ।।
मोय लगौ मैं सबते पहलें खबर आपकूँ दउ आयकैं ।
अटल बिहारी दादा कूँ खुशखबरी दउ जायकैं ।।
सुनौ आज कश्मीर देश कौ पक्कौ अंग बन गयौ है ।
जाके लैं आप जूझे हते, बू सत्संग बन गयौ है ।।
जाके लैं मुखर्जी जी हँसकैं बलिदान है गये हते ।
धरती के बा स्वर्ग की खातिर जो कुर्बान है गये हते ।।
आज आप के दो बेटान नैं बू कर्तव्य निभायौ है ।
स्वप्न आपकौ हतो जाकूँ अमलीजामौ पहनायौ है ।।
इतेक हतो उत्साह हृदय में जाकौ झुकनौ मुश्किल हतो ।
बिना आपकूँ बात बताये मेरौ रूकनौ मुश्किल हतो ।।
ओमन सौभरि भुर्रक
Subscribe to:
Posts (Atom)