Sunday, 11 July 2021

ब्रज के भोजन व मिठाइयां

 

Anga Roti Recipe:अंगा भोज (ब्रज का मशहूर व्यंजन)

अंगा” Recipe के बारे में आपने सुना हो या नहीं, लेकिन ब्रजक्षेत्र में घरों में यह शाम को भोजन (Dinner) के रूप में बनाना आम बात है । इसका आकार गोल मोटी रोटी जैसा होता है और इसकी सिकाई उपलों के जलने से जो अंगारे बन जाते हैं, उन पे होती है । इसलिए इसका नाम अंगा पडा । सबसे पहले आटे में थोड़ा बेसन व मसाले डालकर गूँथते हैं फिर इसे डबल रोटी की तरह बेलकर उन उपलों के अंगारौं पे सेकते हैं ।मसालों के तौर पे आप इसमें अजवाइन, थोड़ा जीरा, नमक, हींग इत्यादि मिला लेते हैं ताकि ये खानें में स्वादिष्ट लगे ।कभी-कभी हम इसमें आलू की चटनी भरकर भी सेकते हैं ।
और बने हुए “अंगे” में जो डबल रोटी की तरह होता है उसमें छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर घी अच्छे से डाल लेते हैं ।आप इसे अचार या हरी चटनी के साथ खा सकते हैं ।
पुराने समय में लोग इसे शाम के भोजन के साथ- साथ बचे हुए भोजन का, सुबह भी कलेऊ (नाश्ता) कर लिए करते थे।वैसे अब नई पीढी के बच्चों को कम रोचक लगता है, इस वजह से इसका चलन दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है।
मगर पुराने जमाने के लोगों को आज भी पहले की तरह अच्छा लगता है ।

गांव में तो इसके ऊपर कहावत भी है कि ” अरै आजकल तोय अंगा खूब झिककें मिलरे हैं” हिंदी अर्थ- अरे आजकल आपको खाने के लिए ठीक ठाक मिल रहा है ।

इसकी तुलना आप बिहार की डिश ‘लिट्टी चोखा’ से कर सकते हैं ।

अन्य भोजन

1-गूंजा- जे चून(आटा) ते बनबे बारी ऐसी मिठाई ऍह याके अंदर पंजीरी या खोवा (खोया ) भर कैं बनामतैं ।

2-मठरी (मट्ठी - जे हु आटे ते बनबे बारी सुखी खाबे की चीज ऍह जो सबेरे-सबेरे (धौंताय ) जलपान करबे के काम आमतै (बू ऊ चाय के संग) 

3-सकलपारे- सकलपारेन नै बनाबे कूँ गुड़ या चीनी के घोल ते आटौ गूँथ कैं फिर बा के बाद, नैक-नैकसे टुकड़ा बना कैं करैया(कढ़ाई ) में तल दैमतैं ।

4-सैमरी (सेवईयां )- आटे ते बनी पतरी-पतरी रेशेदार किनकी ।

5-महेरी- छाछ और जौ के दानेन ते बनी चीज जो सबेरे कलेऊ के काम आमतै ।

6-दरिया(दलिया)- गेहूं ते बनौ हलकौ भोजन जो सबेरे जलपान और बीमार लोगन के लें बड़ौ फायदेमंद है ।

7-अंगा- आटे ते टिक्की जैसे मोटे आकार में बनबे बारौ भोजन जो बरोसी (अंगीठी )में कोरन ते सेक कैं पका कैं बनबे बारौ भोजन 

20190112_103136_rmedited.jpg


ब्रज में मिठाइयों का चलन:-

दालबाटी व चूरमा:- ब्रज का विशेष भोजन जो दालबाटी चूरमा के नाम से जाना जाता है, यह ब्रजवासियों का विशेष भोजन है। 


समारोह, उत्सवों, और सैर सपाटों एवं विशेष अवसरों पर यह भोजन तैयार किया जाता है और लोग इसका आनन्द लेते हैं। यह भोजन पूरी तरह से देशी घी में तैयार होता है। इसके अलावा मालपुआ, आदि भी बहुतायत में खाया जाता है।

पेड़ा:- ब्रज में मिठाईयों का बहुत महत्त्व है। ब्रज की सबसे प्रसिद्ध मिठाई पेड़ा है। ब्रज जैसा पेड़ा कहीं नहीं मिलता। ब्रज में मथुरा के पेड़े से अच्छे और स्वादिष्ट पेड़े दुनिया भर में कहीं भी नहीं मिलते हैं। 

आप यदि पारम्परिक तौर पर मथुरा के पेड़े का एक टुकड़ा भी चखते हैं तो कम-से-कम चार पेड़े से कम खाकर तो आप रह ही नहीं पायेंगे। ब्रज में ज़्यादातर व्यक्तियों की पसंदीदा चीज़ मिठाई होती है।

घेवर:- ब्रज में रक्षाबंधन पर घेवर और फैनी खाने खिलाने की परंपरा है। रक्षाबंधन पर बहनें राखी बांधने के बाद अपने भाइयों को घेवर खिलाती हैं।घेवर मूलत: ब्रज की ही मिठाई है और ब्रज क्षेत्र में ही इसका प्रचलन ज्यादा है। आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस और एटा तक घेवर खूब खाया जाता है, लेकिन इसके अलावा तो इसके दर्शन ही दुर्लभ हो जाते हैं। तीज का त्योहार भी घेवर के बिना अधूरा-सा लगता है । ब्रजवासियों का मिठाई खाने से पेट ही नहीं भरता। मौका कोई भी हो, मिठाई जरूर होनी चाहिए। अब घेवर को ही ले लो। किसी के यहां सावन में जाओ, तो स्वागत में घेवर ही खिलाया जा रहा है। लेकिन दुकानों पर यह केवल सावन-भादों में ही मिलता है।


पारंपरिक तौर पर घेवर मैदे और अरारोट के घोल विभिन्न सांचों में डालकर बनाया जाता है. फिर इसे चाशनी में डाला जाता है. वैसे समय के साथ इसमें बनाने के तरीके में तो नहीं, लेकिन सजाने में काफी एक्सपेरिमेंट्स हुए हैं. जिसमें मावा घेवर, मलाई घेवर और पनीर घेवर खास हैं । लोगों की पहली पसंद मावा-घेवर ही है । घेवर मैदे से बना मधुमक्खी के छत्ते की तरह दिखाई देने वाला एक खस्ता और मीठा पकवान है. घेवर को इंग्लिश में हनीकॉम्ब डेटर्ट के नाम से जाना जाता है । कहा जाता है कि घेवर राजस्थान का अविष्कार है । राजस्थान खानपान के मामले में बहुत ही अलग है ।

मालपुआ:-



साभार-  ओमन सौभरि भुरर्क, भरनाकलां, मथुरा

संबंधित लिंक...

साभार:- ब्रजवासी 


ब्रजभाषा सीखिए

ब्रज के भोजन और मिठाइयां

ब्रजभूमि का सबसे बड़ा वन महर्षि 'सौभरि वन'

ब्रज मेट्रो रूट व घोषणा

ब्रजभाषा कोट्स 1

ब्रजभाषा कोट्स 2

ब्रजभाषा कोट्स 3

ब्रजभाषा ग्रीटिंग्स

ब्रजभाषा शब्दकोश

आऔ ब्रज, ब्रजभाषा, ब्रज की संस्कृति कू बचामें

ब्रजभाषा लोकगीत व चुटकुले, ठट्ठे - हांसी

-----------------------------------------------------------------


ब्रजभाषा कौ मानकीकरण –

ब्रजप्रदेश की भाषा: ब्रजभाषा


ब्रजभाषा कौ मानकीकरण –


ब्रजभाषा का क्षेत्र, ब्रजप्रदेश का नक्शा ( Map of Brajpradesh)
ब्रजभाषा कौ मानकीकरण बनौ भयौ ऍह लेकिन बू लिखित रूप में, ‘गद्य के रूप में’ नाँय वैसें पद्य ते तौ अटौ परयौ ऍह |आज के समय ज्यादातर बे ई भाषा आयगें हैं जिनकौ गद्य समृद्ध ऍह लेकिन पुराने दिनांन में पद्य बारी भाषा आयगें हतीं |”वाक्यसंरचना” के हिसाब ते हिंदी भाषा ब्रजभाषा की बिलकुल नक़ल ऍह ।
तुम कितेकउ बार तुलना कर लीजों याइ की नक़ल मिलैगी । अब मैं, या ब्रज भाषा के लिखे गए कछु वाक्यन नै हिंदी में ज्यौं की त्यौं रख कैं बता रऊँ|हिंदी में – ब्रज भाषा का मानकीकरण बना हुआ है लेकिन वह लिखित रूप में गद्य के रूप में नहीँ है वैसे पद्य से भरा पड़ा है । आज के समय ज्यादातर वो ही भाषा आगे हैं जिनका गद्य समृद्ध है लेकिन पुराने समय में “पद्य वाली भाषा” आगे थीं |
“वाक्यसंरचना” के हिसाब से हिंदी भाषा “ब्रज भाषा” की बिलकुल नक़ल है |तुम कितनी भी बार तुलना कर लेना, इसी की नक़ल मिलेगी अब मैं, इस ब्रज भाषा के लिखे गए वाक्यों को हिंदी में ज्यौं की त्यौं बता रहा हूँ ।

साभार:- ब्रजवासी 


ब्रजभाषा सीखिए

ब्रज के भोजन और मिठाइयां

ब्रजभूमि का सबसे बड़ा वन महर्षि 'सौभरि वन'

ब्रज मेट्रो रूट व घोषणा

ब्रजभाषा कोट्स 1

ब्रजभाषा कोट्स 2

ब्रजभाषा कोट्स 3

ब्रजभाषा ग्रीटिंग्स

ब्रजभाषा शब्दकोश

आऔ ब्रज, ब्रजभाषा, ब्रज की संस्कृति कू बचामें

ब्रजभाषा लोकगीत व चुटकुले, ठट्ठे - हांसी

-----------------------------------------------------------------



Saturday, 10 July 2021

मसालों के नाम ब्रजभाषा में

 


मसालों के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में – Name of Spices in Hindi and English

क्र.सं.नाम उच्‍चरण हिन्‍दी अर्थ 
1Asafetidaऐसाफैै‍टिडाहींग
2Aniseedएनीसीडसौंफ
3Alumएलमफिटकरी
4Black pepeerब्‍लैक पीपरकाली मिर्च
5Benjoinबेनजोइनलोबान
6Cassiaकैसियातेजपत्‍ता
7Catechuकेटैचूकथ्‍था
8Camphorकैम्‍फरकपूर
9Chilliचिल्‍लीलाला मिर्च
10Cardamumकार्डममइलाइची
11Cinnabarसिनेबारसिन्‍दूर
12Clovesक्‍लोब्‍जलौंग
13Corvay seedकौरवेसीडसोंआ
14Crotonutक्रोटोनटजमाल घोटा
15Cumin seedक्‍यूमिनसीडजीरौ
16Cinnamonसिनेमनदालचीनी
17Dry gingerड्राई जिंजरसोंठ
18Dry Fenugreekड्राई फेनुग्रीककसूरी मैंथी
19Fenu greek seedफेन्‍यूग्रीकसीडमैंथी
20Gingerजिंजरअदरक
21Hong plumsहॉगप्‍लम्‍सऑवरौ
22Lackलैकलाख
23Muskमस्‍ककस्‍तूरी
24Mudstardमस्‍टर्डसरसों, राई
25Poppy seedपोपीसीडपोस्‍ता
26Quince seedक्‍वीन्‍ससीडविहीदाना
27Red pepperरेड पीपरलाल मिर्च
28Rock saltरॉक साल्‍टसेंधौ नमक
29Saltसाल्‍टनमक/नौन
30Sandleसैंडलचन्‍दन
31Salt petreसाल्‍ट पीटरशोडा
32Salamoniacसालमोनियमनौसादर
33Sagoसैगोसाबुदाना
34Soapnutसोपनटरीठा
35Spice Blendस्पाइस ब्लैंडगरम मसालौ
36Tamarindटामारिन्‍डइमली
37Turmericटरमैरिकहल्‍दी/हर्द
38Vinegarविनेगरसिरका
39Yeastयीस्‍टखमीर
40Zedoary Turmericजिडोअरी टरमेरिकऑवला हल्‍दी

 

गहने-जेवरात आदि वस्तुओं के नाम ब्रजभाषा में

 


Jewels and Ornaments Name Hindi & English

Ringअंगूठी
Braceletकंगन
Bangleचूड़ी, कडॉ
Linkकड़ी
Studघुड़साल
Ear-ringझुमका, बारी, कर्णफूल
Hairpinबारन के लैं पिन
Broochसाडी की चिमटी
Nose-Pinनाक पिन
Zirconगोमेदक
Clipक्लिप लगाना
Diamondहीरा
Gemsजवाहरात
Armletबाजूबंद
Medalपदक, तमग़ा
Earstudकान की बाली
Wristletतोड़ा, कंगन
Nose-ringनाक की अंगूठी
Sapphireनीलम
Emeraldपन्ना
Pearlमोती

कीड़े मकोडॉ आदि के ब्रजभाषा में

 


Insects Name in Hindi and English]

  1. Ant – अंट – चैंटी
  2. Cricket – क्रिकेट – झींगुर
  3. Lizard – लिजार्ड – छापकली
  4. Boa – बोआ – अजगर
  5. Butterfly – बटरफ्लाई – तितली
  6. Fly- फ्लाई – माखी
  7. Wasp – वास्प – ततैया
  8. Bee- बी – मधुमक्खी
  9. Snake- स्नेक – सांप
  10. White ant – वाइट अंट – दीमक
  11. Bug- बग-खटमल
  12. Conch – कोंच – शंख
  13. Locust- लोयुकेस्ट – टिड्डी
  14. Louse- लाउस जूंआ
  15. Black bee- ब्लैक बी – भौंरा
  16. Tortoise – टोर्तिज़ – कछुआ
  17. Snail – स्नेल  – घोंघा
  18. Firefly – फायरफ्लाई – जुगनू
  19. Spider- स्पाईडर – माकड़ी
  20. Cobra – कोबरा – गेहुयन
  21. Scorpion – स्कोर्पियन – वीछू
  22. Gnat- जेंट – डंस
  23. Chameleon- कमिलियन – गिरगिट/करकेंटा

फूलों के नाम ब्रजभाषा में

 


Phoolon ke Naam in Brajbhasha

हिंदी (Phonetic)English
गुलाब (Gulab)Rose
कमल (Kamal)Lotus
चमेली (Chameli)Jasmine
सूरजमुखी (Surajmukhi)Sunflower
गुडहल (Gudahal)Hibiscus
गेंदा (Gainda)Marigold
गुलबहार (Gulbahar)Daisy
कुमुदिनी,जलकुंभी (Kumudini)Lily
नीलकमल (Neelkamal)Blue Water lily
चंपा (Champa)Magnolia
कनेर (Kaner)Oleander
कुमुद (Kumud)Red lotus
चाँदनी (Chandani)Crape Jasmine
छुई-मुई (Chhui-Mui)Touch Me Not
गुलमेंहदी (Gulmehandi)Balsam
माधवी पुष्प (Madhavi Pushp)Hiptage
नलिनी (Nalini)Tulip
पोस्ता (Posta)Poppy
नरगिस (Nargis)Narcissus
डहेलिया (Daheliya)Dahlia
सदाबहार (Sadabahar)Periwinkle
नाग चम्पा (Naag Champa)Cobra Saffron
गुलदाउदी (Gul Daudi)Chrysanthemum

पक्षियों के नाम ब्रजभाषा में

 


Pakshiyon ke Naam in brajbhasha

हिंदी (Phonetic)English
कबूतर (Kabootar)Pigeon
उल्लू (Ullu)Owl
मुर्गा (Murga)Cock
हंस (Hans)Swan
कोयल (Koyal)Cuckoo
बुलबुल (Bulbul)Nightingale
तोता (Tota)Parrot
मोरा (Mora)Peacock
बतख (Batakh)Duck
मुर्गी (Murgi)Hen
बाज (Baj)Hawk / Falcon
चील (Cheel)Eagle
कौआ (Kaua)Crow
चिरैया (Chiraiya)Bird
चमगादड़ (Chamgadad)Bat
गौरेया (Gaureya)Sparrow
गिद्ध (Gidd)Vulture
शुतुरमुर्ग (Shuturmurg)Ostrich
फाख्ता (Fakhta)Dove
सारस (Saras)Crane
मैना (Maina)Mynah
चकता (Chakta)Skylark
कठफोड़वा (Kathfodva)Woodpecker
राम चिरैया (Ramchiraiya)Kingfisher
तीतर (Titar)Partridge
बगुला (bagula)Stork
बटेर (Bater)Quail
बया (Baya)Weaver

 

Sunday, 4 July 2021

दिन, महीनों और ऋतुओं के नाम ब्रजभाषा में

 

हफ़्ते / सप्ताह के दिन

दिन m. रात f.

सोमवार

मंगलवार

बुद्ध

बिसपित

शुक्कर

शनिचर

ऐंतवार

अगलौ

पिछलौ

day

night

Monday

Tuesday

Wednesday

Thursday

Friday

Saturday

Sunday

coming

previous

कल

परसों

परसों

सुबह f. 

शाम f. 

हफ़्ता /

सप्ताह m.

महीना m.

साल m. 

yesterday/tomorrow

day before yesterday

day after tomorrow

morning

evening

week

week

month

फलों व सब्जियों के नाम ब्रजभाषा में

 


Sabzeen ke Naam in Brajbhasha

हिंदी (Phonetic)English
आलू (Aloo)Potato
मटर (Matar)Peas
टमाटर (Tamatar)Tomato
बैगन (Baingan)Brinjal
फूल गोभी (Fool Gobhi)Cauliflower
पत्ता गोभी (Patta Gobhi)Cabbage
भिन्डी (Bhindi)Lady Finger
मूरी (Muli)Radish
प्याज (Pyaaj)Onion
लहसुन (Lahasun)Garlic
लौकी, घीया (Lauki, Gheeya)Bottle Gourd
तुरई, तोरू (Turai, Toru)Ridged Gourd
काशीफल, कद्दू (Kashifal, Kaddu)Pumpkin
गाजर (Gajar)Carrot
नीबू (Neebu)Lemon
अदरक (Adrak)Ginger
मिर्च (Mirch)Chilli
हरी मिर्च (Hari Mirch)Green pepper
शिमला मिर्च (Shimla Mirch)Capsicum
पालक (Palak)Spinach
हरी मैथी (Hari Maithee)Fenugreek Leaf
बथुआ (Bathua)White Goosefoot
हरौ धनिया (Hara Dhaniya)Coriander Leaf
टिंडा (Tinda)Tinda
कमरक (Kamarak)Starfruit
करोंजा (Karonda)Natal Plum
खीरा (Kheera)Cucumber
काकड़ी (Kaakdee)Cucumber
मक्का (Makka)Corn, Maize
ग्वार की फली (Gwar Ki Fali)Guar, Cluster Bean
मीठौ नीम, कढ़ी पत्ता (Kadhi Patta)Curry Leaf
कठैर(Kathair)Jackfruit
शलजम (Shaljam)Turnip
कुकुरमुत्ता (Kukurmutta)Mushroom
पोदीना (Podina)Mint, Peppermint
शकरगंद (Shakargand)Sweet Potato
जिमीकंद (Jimikand)Taro, Yam
कच्चौ केला (Kachchau Kela)Cooking Plantain
चुकंदर (Chukundar)Beetroot
करेला (Karela)Bitter Gourd
अरबी (Arbi)Colcassia
सेम फली (Sem Fali)Bean Pod
कमल काकड़ी (Kamal Kaakadi)Lotus Stem
अमिया (Amiya)Carry
रतालू (Ratalu)Potato Palm
चौलाई (Chaulai)Amaranth
पत्तों वारौ प्याज (Patto varau Pyaaj)Spring Onion
सरसों पत्ता (Sarso Patta)Mustard Greens
परवल (Parval)

Falan ke Naam in brajbhasha

हिंदी (Phonetic)English
आम (Aam)Mango
सेब (Seb)Apple
केला (Kela)Banana
अनार (Anar)Pomegranate
अंगूर (Angoor)Grapes
संतरा (Santra)Orange
चीकू (Chiku)Sapota, Naseberry
आडू (Aadu)Peach
पपीता (Papita)Papaya
अमरुद (Amrood)Guava
खरबूजौ(Kharbooja)Melon, Muskmelon
तरबूजा/मतीरा (Tarbooja)Watermelon
अनन्नास (Anannas)Pineapple
लीची (Lichi)Lychee
नारियल (Nariyal)Coconut
बेर (Ber)Plum
फालसेब (Falseb)Black Currant
रसभरी (Rasbhari)Gooseberry Cape
शरीफा, सीताफल (Sharifa /Sitafal)Custard Apple
खजूर (Khajoor)Date
आँवरौ (Anvala)Gooseberry
शहतूत (Shahtoot)Mulbery
अनाशपाती (Nashpati)Pear
अंजीर (Anjeer)Fig
चैरी (Chairi)Cherry
कीवी (Kivi)Kivi
आलू बुखारा (Aloo Bukhara)Plum
मुसम्मी (Mausami)Sweetlime, Sweet orange
बेल (Bel)Wood Apple
सिंघाडॉ(Singhada)Water Chestnut
जामुन (Jamun)Black Cherry
मूँफरी(Moongfali)Peanuts, Ground Nuts
गन्ना/खांडॉ (Ganna)Sugarcane
झरबेर (Jharber)Strawberry
खूबानी (Khubani)Apricot
इमली (Imali)Tamarind

 


Striped Pear Gourds