Sunday, 11 July 2021

ब्रजभाषा कौ मानकीकरण –

ब्रजप्रदेश की भाषा: ब्रजभाषा


ब्रजभाषा कौ मानकीकरण –


ब्रजभाषा का क्षेत्र, ब्रजप्रदेश का नक्शा ( Map of Brajpradesh)
ब्रजभाषा कौ मानकीकरण बनौ भयौ ऍह लेकिन बू लिखित रूप में, ‘गद्य के रूप में’ नाँय वैसें पद्य ते तौ अटौ परयौ ऍह |आज के समय ज्यादातर बे ई भाषा आयगें हैं जिनकौ गद्य समृद्ध ऍह लेकिन पुराने दिनांन में पद्य बारी भाषा आयगें हतीं |”वाक्यसंरचना” के हिसाब ते हिंदी भाषा ब्रजभाषा की बिलकुल नक़ल ऍह ।
तुम कितेकउ बार तुलना कर लीजों याइ की नक़ल मिलैगी । अब मैं, या ब्रज भाषा के लिखे गए कछु वाक्यन नै हिंदी में ज्यौं की त्यौं रख कैं बता रऊँ|हिंदी में – ब्रज भाषा का मानकीकरण बना हुआ है लेकिन वह लिखित रूप में गद्य के रूप में नहीँ है वैसे पद्य से भरा पड़ा है । आज के समय ज्यादातर वो ही भाषा आगे हैं जिनका गद्य समृद्ध है लेकिन पुराने समय में “पद्य वाली भाषा” आगे थीं |
“वाक्यसंरचना” के हिसाब से हिंदी भाषा “ब्रज भाषा” की बिलकुल नक़ल है |तुम कितनी भी बार तुलना कर लेना, इसी की नक़ल मिलेगी अब मैं, इस ब्रज भाषा के लिखे गए वाक्यों को हिंदी में ज्यौं की त्यौं बता रहा हूँ ।

साभार:- ब्रजवासी 


ब्रजभाषा सीखिए

ब्रज के भोजन और मिठाइयां

ब्रजभूमि का सबसे बड़ा वन महर्षि 'सौभरि वन'

ब्रज मेट्रो रूट व घोषणा

ब्रजभाषा कोट्स 1

ब्रजभाषा कोट्स 2

ब्रजभाषा कोट्स 3

ब्रजभाषा ग्रीटिंग्स

ब्रजभाषा शब्दकोश

आऔ ब्रज, ब्रजभाषा, ब्रज की संस्कृति कू बचामें

ब्रजभाषा लोकगीत व चुटकुले, ठट्ठे - हांसी

-----------------------------------------------------------------